भिण्ड, 19 दिसम्बर। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ के जन्म कल्यांणक के अवसर पर सिमार बिरगवां जैन मन्दिर में भगवान पाश्र्वनाथ का जन्म कल्याणक कार्यक्रम आर्यिका अंतसमति माताजी के ससंघ सानिध्यि में धूमधाम के साथ प्रतिष्ठाचार्य संदीप शास्त्री के निर्देशन में एवं जगदीश एण्ड पार्टी के मधुर भजनों के साथ विधान का आयोजन एवं पालकी शोभायात्रा निकाली गई, जो ग्राम का भ्रमण करते हुए वापस मन्दिर पहुंची। जहां पर भगवान का महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम किया गया।
श्री मज्जिनेन्द्र नवग्रह पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आज से
श्री 1008 श्री मज्जिनेन्द्र नवग्रह पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम मुनि श्री विनय सागर महाराज, मुनि श्री प्रतीक सागर महाराज, मुनि श्री ध्यानानंद सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में 20 से 25 दिसंबर तक लश्कर रोड स्थित कीर्तिस्तंभ परिसर में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें मंगलवार को सुबह आठ बजे घटयात्रा बैण्डबाजों के साथ किला गेट से बजरिया, गोल मार्केट, सदर बाजार, परेड चौराहा होते हुए कीर्तिस्तंभ परिसर पहुंचेगी। जहां पर ध्वजारोहण मण्डप शुद्धि एवं गर्भ कल्याणक की पूर्ववत क्रियाएं की जाएंगी।
जानकारी देते हुए मनोज जैन ने बताया कि 21 दिसंबर को गर्भ कल्याणक एवं 22 दिसंबर को भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा बैण्डबाजों के साथ कीर्तिस्तंंभ परिसर से लश्कर रोड, परेड चौराहा, बताशा बाजार, गोल मार्केट, सदर बाजार, पुस्तक बाजार होते हुए नसिया जैन मन्दिर पहुंचेगी। जहां पर भगवान का महामस्काभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं 23 दिसंबर को तप कल्याणक, 24 दिसंबर को ज्ञान कल्याणक एवं 25 दिसंबर को मोक्ष कल्याणक कार्यक्रम का आयोजन प्रतिष्ठाचार्य डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. आशीष जैन के निर्देशन में धूमधाम से संपन्न होगा। श्री 1008 पद्मप्रभु दिगंबर जैन पंच कल्याणक समिति ऐंतहार एवं प्रज्ञ संघ भिण्ड ने सकल जैन समाज व सामाजिक संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आह्वान किया है।