भ्रष्ट सचिवों पर जिला पंचायत सीईओ मेहरबान
भिण्ड, 19 दिसम्बर। एक तरफ जहां मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रमों में मंच से भ्रष्ट अधिकारियों को सस्पेंड करते नजर आ रहे हैं। जहां भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती है, वहीं अधिकारियों को तत्काल मंच से सस्पेंड कर देते हैं, कांग्रेस पार्टी ने इसे महज नौटंकी करार देते हुए भाजपा सरकार और जिला पंचायत सीईओ जेके जैन पर तीखा हमला बोला।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की कार्रवाई को नौटंकी करार देते हुए कहा कि जिनके राज्य में भ्रष्टाचार को पोषण मिला हो, वो अब चुनावी साल में भ्रष्टाचार कम करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आपके राज्य में लगातार भ्रष्टाचार में प्रदेश नंबर वन बन चुका है, वहीं भिण्ड जिला पंचायत में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं, जिनमें पंचायतों के भ्रष्ट सचिवों पर जिला पंचायत मुख्य जिला पंचायत अधिकारी जेके जैन मेहरबान है और तो और जब खबर के माध्यम से जिले के पत्रकारों द्वारा जब उनके भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाली खबरें प्रकाशित की जाती हैं, तो जैन साहब कलेक्टर भिण्ड को गुमराह कर कार्रवाई करने के बजाए उल्टे खबरनीस पत्रकारों को झूठे मुकद्दमों में फंसाने की साजिश रचते नजर आ रहे हैं। भिण्ड शहर कोतवाली में दिया गया, आवेदन इसकी प्रामाणिकता को उजागर कर रहा है। वैसे भी भिण्ड में चौथे स्तंभ को आपका जिला प्रशासन रौधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता। लहार में सत्य की कसौटी पर खबर उजागर करनें पर जिले के तीन वरिष्ठ पत्रकारों को अपना शिकार बना चुका है। सुना है, अब पंचायतों के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकारों को भी झूठे मुकद्दमे में फसाने की साजिश रची जा रही है।
कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. भारद्वाज ने मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह को चैलेंज देते हुए भ्रष्टाचार की कब्रगाह बने जिला पंचायत भिण्ड के सरदार बने सीईओ जैन पर निलंबन की कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जैन के कार्यकाल में गोहद तहसील की ग्राम पंचायत बकनासा, बारा, चंदोखर, बरोना इसके जीते जागते उदाहरण हैं। जिन पर कार्रवाई के नाम पर अभी तक सिर्फ औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।