पैदल मार्च कर किया शक्ति प्रदर्शन
– दीपेन्द्र बोहरे
भिण्ड, 19 दिसम्बर। सिटी कोतवाली थाने का पदभार ग्रहण करते हुए निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने ने अपनी कार्य योजनाएं शुरू कर दी हैं। सर्वप्रथम उन्होंने सिटी कोतवाली थाने के समस्त स्टाफ से परिचय प्राप्त किया और शहर में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के दिए आवश्यक निर्देश भी दिए। इसी कड़ी में फरार चल रहे स्थाई वारंटियों को भी पकड़ा।
शहर की जनता को बेखौफ एवं असमाजिक तत्वों में पुलिस का भय बैठाने के लिए उन्होंने रात्रिकालीन पैदल मार्च कर शक्ति प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने मय बल के रात्रि में थाना कोतवाली क्षेत्र के गोल मार्केट, सदर बाजार, हाउसिंग कॉलोनी, गौरी सरोवर आदि स्थानों पर पैदल भ्रमण कर यहां वहां बिना बात के झुण्ड बना का संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े लड़कों को चेक किया, धार्मिक स्थानों के भ्रमण के साथ-साथ एटीएम भी चेक किए गए।