भिण्ड, 19 दिसम्बर। नगर परिषद गोरमी के सीएमओ रामप्रकाश जगनैरिया द्वारा निकाय क्षेत्र में कुछ सब्जी विक्रेताओं की दुकानों को अतिक्रमण करार देते हुए हटवाया गया। इस दौरान सब्जी व्यापारियों का विरोधाभास भी खुलकर सामने आया।
सब्जी व्यापारियों का कहना था कि हम अपनी दुकानें लगाकर रोजीरोटी कमाते हैं, दिन में नगर परिषद कर्मचारी आकर रसीद काटकर पथकर वसूल करते हैं और शाम को आकर अतिक्रमण हटाने के नाम पर हमारी दुकानों में तोडफ़ोड़ करते हैं। इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ का कहना है कि यदि सरकारी जगह में कहीं भी दुकान लगाई जाएगी तो नगर परिषद द्वारा उसकी वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा जहां मण्डी को चिन्हित किया गया है, वहां दुकान लगाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।