आवास निर्माण हेतु पट्टे मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे

भिण्ड, 19 दिसम्बर। नगर परिषद आलमपुर द्वारा सोमवार को आलमपुर कस्बे में ऐसे 17 भूमि हीन लोगों को आवास निर्माण हेतु शासकीय भूमि पर पट्टे वितरण किए गए जिनके पास आवास बनाने के लिए भूमि नहीं थी। आवास निर्माण हेतु पट्टे मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे।

बताया जाता है कि आलमपुर कस्बे के जिन 17 भूमि हीन लोगों को आवास निर्माण हेतु शासकीय भूमि पर पट्टे दिए गए है। वह जमीन आलमपुर कस्बे के वार्ड क्र.13 में ग्राम सिमिरिया की ओर जाने वाले मार्ग पर ढीमर डेरा के पास स्थित है। सोमवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमजद गनी की उपस्थिति में पटवारी संजीव कुमार एवं नगर परिषद अमले ने सभी 17 भूमि हीन लोगों के आवास हेतु प्लाटों का सीमांकन कर क्रमवार पट्टे वितरित किए। इस अवसर पर शिवशंकर जाटव बाबूजी, राहुल गुर्जर बाबूजी, संजीव कुमार जाटव पटवारी, पार्षद श्रीमती शीलादेवी राठौड़, पार्षद अजय कुमार मांझी सहित कस्बे के अन्य नागरिकगण मौजूद थे।