हम स्वयं अपना परिवेश स्वच्छ रखें तथा अन्य लोगों को प्रेरित करें

उत्कृष्ट विद्यालय की रासेयो इकाई का विशेष शिविर प्रारंभ

भिण्ड, 17 दिसम्बर। शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शनिवार को गायत्री डीएड कॉलेज हैवदपुरा में किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने शिविर स्थल पहुंचकर परिसर की साफ सफाई कर शास्त्री नगर चौराहे से आर्य नगर, भीम नगर होते हुए कुम्हरौआ गांव तक स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली।

बौद्धिक सत्र में समाजसेवी दर्शन लाल गौड़ ने स्वच्छता पर व्याख्यान देते हुए कहा कि यह सबकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि हम स्वयं अपना परिवेश स्वच्छ रखें तथा अन्य लोगों को प्रेरित करें। अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने बताया कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर ‘जन स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता, जन जागरण हेतु युवा’ थीम पर रहेगा, जिसके तहत खादर गाऊघाट ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामों एवं मजरों में जन जागरुकता अभियान जैसे स्वच्छता, पर्यवारण संरक्षण, नशामुक्ति, मतदाता जागरुकता, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण आदि विषयों पर तथा शासन की जनहितैषी योजनाओं का प्रचार प्रसार और जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। शिविर में मनोज गुप्ता, देवेन्द्र सिंह कुशवाह, ललित यादव, मुनू सिंह, हरेन्द्र गौतम, सुमन दुबे, शिवप्रताप, शिवम शर्मा, करण श्रीवास, मदन, सुबोध कटारे, कंचन, प्रिया, लक्ष्मी तोमर, अदिति शर्मा, अंशिका, करिश्मा, सरस्वती, तुलसी, मधु, सोनू बघेल, हर्ष, अभिमन्यु सिंह सहित आधा सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राएं मौजूद थे।