भिण्ड, 17 दिसम्बर। लोकतंत्र सेनानी (मीसाबंदी), जनसंघ से भाजपा तक का सफर तय करने वाले डॉ. रामकृष्ण सिंह जादौन की पुण्यतिथि 18 दिसंबर को उनके गृह ग्राम अहरोलीघाट में दोपहर 12 से तीन बजे श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
ज्ञातव्य रहे कि स्व. डॉ. रामकृष्ण सिंह जादौन ने 1985 में अटेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, वे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भी रहे। डॉ. जादौन ऐसे समय बीजेपी से विधायक का चुनाव लड़े जब बीजेपी का देश में सूपड़ा साफ हो गया था, लोकसभा में बीजेपी को भारत में दो सीट मिली थी, अटल बिहारी वाजपेयी ग्वालियर, बसुंधरा राजे भिण्ड से लोकसभा चुनाव हार गई थी, उसके बाबजूद अटेर विधानसभा में बीजेपी से चुनाव लड़कर कांग्रेस की इन्दिरा लहर में चुनौती देने का काम किया था, ऐसे बीजेपी के महान क्रांतिकारी नेता को हम सब समाधि स्थल ग्राम अहरोलीघाट पहुंचकर कर श्रृद्धांजलि अर्पित करें।