सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वावधान में गांव-गांव जा रही है युवा चेतना यात्रा
भिण्ड, 17 दिसम्बर। नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति हमीरपुरा अटेर एवं मप्र जन अभियान परिषद और राग इनोवेशंस मनेपुरा के सहयोग से युवा चेतना यात्रा के चौथे दिन ग्राम सोई, दुल्हागन, दतावली, बौरेश्वर एवं गजना में बैठकों का आयोजन किया गया।
यात्रा के दौरान ग्राम सोई में आयोजित बैठक में मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि युवा चेतना यात्रा का मूल उद्देश्य युवाओं में जागृति पैदा करना है। शिक्षक एवं समाजसेवी डॉ. परमाल सिंह कुशवाह ने कहा कि युवा चेतना यात्रा युवाओं में प्राण वायु का काम कर रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण जैसे ज्वलंत मुद्दों में अपनी सहभागिता करते हुए अपने गांव, क्षेत्र एवं जिले के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। इस मौके पर संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया, समाजसेवी रामशंकर शर्मा, पूर्व सरपंच जितेन्द्र संतोष बौहरे, अनुराग बौहरे, मनोज कटारे, राघेवन्द्र सिंह सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे। दुल्हागन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच संजय दैपुरिया, गजना में रमेश तिवारी, सुधीर पाराशर ने बैठक को संबोधित किया। इसके अलावा बौरेश्वर धाम, दतावली में बैठकों का आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में समाजसेवी, युवा एवं आमजन मौजूद रहे। यात्रा में शामिल लोगों ने ग्राम गजना में रात्रि विश्राम किया।