निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षक का कटेगा तीन दिन का वेतन

भिण्ड, 17 दिसम्बर। शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने के लिए विद्यालय नियमित रूप से निर्धारित समय पर संचालित किए जाएं। निरीक्षण के दौरान यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है तो संबंधित का तीन दिवस का वेतन राजसात किया जाएगा।
मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने कहा है कि सत्र 2022-23 में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना है। जिसके क्रम में जिला अंतर्गत संचालित समस्त विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। शाला का संचालन शासन द्वारा निर्धारित समय सुबह 10.30 बजे से शाम पांच तक अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है तो संबंधित का तीन दिवस का वेतन राजसात किया जाएगा।