एसडीएम अपने-अपने स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करें

भिण्ड, 17 दिसम्बर। जिले में संभाग स्तरीय आयोजित होने वाले सीएम जनसेवा अभियान के तहत मुख्यमंत्री का संभावित भ्रमण कार्यक्रम एवं चंबल सभाग के हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु शिविर 24 दिसंबर जिला मुख्यालय कार्यक्रम स्थल शा. एमजेएस महाविद्यालय प्रांगण में प्रस्तावित है। इस हेतु भिण्ड जिला अंतर्गत समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अपने-अपने स्तर पर 19 दिसंबर से कंट्रोल रूम स्थापित करेंगे, जो कि तीन शिफ्टों में कार्यक्रम समाप्ति 24 दिसंबर तक शिविर के सुचारू क्रियान्वयन के लिए समस्त कार्यों के पूर्ण होने हेतु समन्वय एवं आपके स्तर से जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों एवं जिला स्तरीय बनाए गए कंट्रोल रूम से समन्वय रखते हुए निर्देशों के क्रम में अपने-अपने अनुविभाग में कार्य करेगा। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि कंट्रोल रूम स्थापित एवं संचालन हेतु अपने-अपने स्तर से 10-10 अथवा आवश्यकतानुसार संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगावे तथा उक्त कंट्रोल रूम में सहायक ई-गवर्नेंस मैनेजर को सहायक नोडल नियुक्त करें।