कंट्रोल रूम पर नोडल, सहायक कर्मचारी एवं कंट्रोल रूम की टीम गठित
भिण्ड, 17 दिसम्बर। जिले में संभाग स्तरीय आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत मुख्यमंत्री का संभावित भ्रमण कार्यक्रम एवं चंबल सभाग के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने हेतु शिविर 24 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय एमजेएस महाविद्यालय प्रांगण में प्रस्तावित है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने आदेश जारी कर कहा कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर भिण्ड जिला अंतर्गत समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा ‘सीएम जनसेवा अभियान’ अंतर्गत चयनित विभिन्न विभागों की सेवाओं से संबंधित उनके जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से निरंतर समन्वय बना कर रहें एवं सुचारू रूप से कार्य संपादित हो। इसके साथ ही संभाग अंतर्गत जिला मुरैना तथा श्योपुर जिले के अधिकारी जानकारी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्र हेतु एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण डूडा को अवगत कराएंगे तथा उनके कार्यालय से इस कार्य हेतु नामांकित किए गए अधिकारी, कर्मचारी से समन्वय रखेंगे। यह कंट्रोल रूम 19 से 24 दिसंबर कार्यक्रम संपन्न हो जाने तक संचालित रहेगा।
इस कार्य के संपादन हेतु जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें जिला स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र हेतु परियोजना अधिकारी जिप नितिन दुबे, शहरी क्षेत्र हेतु शहरी विकास अभिकरण डूडा कार्यालय के आलोक दीक्षित को नियुक्त किया है। पहली शिफ्ट में सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक समग्र प्रभारी सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद अटेर जोगेन्द्र सिंह, जनपद भिण्ड अंशुल जैन को नोडल अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, लोसेगा तहसील कार्यालय अटेर रिजवान खान, तहसील भिण्ड धर्मेन्द्र यादव, एसडीएम कार्यालय अटेर श्रीमती रजनी कुशवाह, तहसील कार्यालय मेहगांव राकेश साहू को सहायक कर्मचारी, कंट्रोल रूम टीम में प्रदुम्न सिंह (शिफ्ट इंचार्ज), कुलदीप सिंह, सचिन तिवारी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक समग्र प्रभारी सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद मेहगांव आशीष मिश्रा, जनपद अटेर आकाश तोमर, जनपद गोहद सुश्री रितु बंसल को नोडल अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, लोसेगा तहसील कार्यालय गोरमी नवीन शर्मा, एसडीएम कार्यालय मेहगांव सुश्री निधि गुप्ता, तहसील कार्यालय गोहद सुश्री कविता प्रजापति, एसडीएम कार्यालय गोहद सुश्री सुमन बघेल को सहायक कर्मचारी, कंट्रोल रूम टीम में अमित कुमार यादव शिफ्ट इंचार्ज, श्रीमती किरन को नियुक्त किया गया है।
तीसरी शिफ्ट में शाम छह बजे से रात्रि 12 बजे तक समग्र प्रभारी सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद लहार अरुण अग्रवाल, जनपद रौन सौरभ सेन को नोडल अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, लोसेगा एसडीएम कार्यालय लहार कुलदीप शाक्य, तहसील कार्यालय रौन शशी शर्मा, तहसील कार्यालय लहार सुंदर शाक्य, तहसील कार्यालय मिहोना नरेन्द्र शर्मा को सहायक कर्मचारी, कंट्रोल रूम टीम में राघवेन्द्र सिंह शिफ्ट इंचार्ज, रोहित को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अन्य कार्य हेतु जिन समन्वय विभाग, अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। उनमें समग्र प्रभारी सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद अटेर जोगेन्द्र सिंह, अमित कुमार यादव को अपने कार्य के साथ-साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान समीक्षा हेतु सीएम जनसेवा की जानकारी हेतु पीपीटी तैयार करना, मंच से वितरण हेतु लाभान्वित हितग्राहियों की सूची तैयार कर संबंधित नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत एवं पीओ डूडा को उपलब्ध कराना। उपरोक्त पीपीटी तैयार करने संबंधी कार्रवाई हेतु कार्य 18 दिसंबर को शाम पांच बजे तक की समय-सीमा में कराना सुनिश्चित करें। समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद भिण्ड अंशुल जैन, राघवेन्द्र सिंह को सीएम जनसेवा कार्यक्रम में वितरण होने वाले प्रमाण पत्रों को वेण्डर से प्राप्त करना तथा जिला पंचायत तथा शहरी विकास अभिकरण कार्यालय के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों को समय-सीमा में उपलब्ध कराना एवं वितरण की कार्यवाही में सहयोग करना। उपरोक्त कार्य 18 दिसंबर शाम पांच बजे तक की समय-सीमा में कराना सुनिश्चित करें।
संबंधित समस्त को आदेशित किया गया है कि उक्तानुसार सौंपे गए कार्य को एवं समय-सय पर दिए गए अन्य निर्देशों के अनुरूप कार्य निर्वाहन करेंगे तथा यह भी ध्यान रखेंगे एवं आपस में समन्वय करेंगे कि निर्धारित समय से न्यूनतम 10 मिनिट पूर्व अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हो जाएं तथा संबंधित शिफ्ट प्रभारी एवं कर्मचारी से उनके समय के दौरान की गई गतिविधियों एवं निर्देशों से अवगत होकर आगामी कार्य पूर्ण करेगें तथा इस कार्यालय की बिना अनुमति के कोई भी अनुपस्थित अथवा अवकाश पर नहीं रहेगा। संबंधित समस्त विभागीय कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त ओदश के माध्यम से अनुलग्न किए गए अधिकारी, कर्मचारियों को उपरोक्त कार्य हेतु तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर कार्यालय कलेक्टर जिला आपदा एवं नियंत्रण कक्ष कंटोल रूम, लोकसेवा प्रबंधन विभाग जिला भिण्ड में उपस्थित होने वावत आवश्यक निगरानी एवं आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करेंगे।