नेत्र शिविर में 354 मरीजों का हुआ परीक्षण, 114 ऑपरेशन हेतु चयनित

नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है : प्रजापति
गोरई में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

भिण्ड 16 दिसम्बर। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में ग्राम गोरई में कान्हा उत्सव वाटिका, इंदुर्खी तिराह गोरई रौन में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन रतन ज्योति चेरिटेबिल ट्रस्ट ग्वालियर के माध्यम से संपन्न हुआ। जिसमें 354 रोगियों के नेत्रों का परीक्षण किया गया तथा 114 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु ग्वालियर ले जाया गया। मंचासीन अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की।
इस अवसर मुख्य अतिथि की आसंदी से शिविर में मौजूद एसडीएम लहार आरए प्रजापति ने कहा हमारे शरीर में नेत्र एक महत्वपूर्ण स्थान है, नेत्रों का जीवन में स्वस्थ होना आवश्यक है। मोतियाबिंद धीरे-धीरे विकसित होता है, जो समय के साथ आपकी देखने की क्षमता को प्रभावित करता है। इसके कारण व्यक्ति को अपनी प्रतिदिन की सामान्य गतिविधियों को करना भी मुश्किल हो जाता है। हमें आंखों का नियमित चेकअप कराना चाहिए। स्व. शर्माजी का जीवन आमजन एवं समाज के बारे में सेवा भावी रहा है, उनका जीवन ऐसे जनउपयोगी कार्यों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने का भाव रखता है, वह वास्तव में सराहनीय है। उनके स्मृति में आयोजित इस शिविर में आकर मैं स्वयं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इसी प्रकार के सेवा कार्यों को जारी रखने का आह्वान करते हुए हमेशा सहयोग करने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि बीपी त्यागी ने डॉ. एसबी शर्मा के जीवन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके स्मृति में चल रहे विभिन्न सेवा प्रकल्प पर विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि हमें अपने जीवन में सामाजिक कार्यों में सहभागिता करनी चाहिए। यही मनुष्य जीवन का कर्तव्य है। इस अवसर पर राजीव भार्गव, आश्वेन्द्र सिंह राजावत, मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम नारायण बरुआ और आभार जयप्रकाश शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष अवधेश सिंह बघेल, मिथिलेश चौहान, विवेक सिंह चौहान, उदय सिंह चौहान, लाखन सिंह चौहान, हरीबाबू निराला, अनिल बोहरे, सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।