सहकारिता मंत्री का फूफ नगर में जगह-जगह हुआ स्वागत

भिण्ड 16 दिसम्बर। प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया का फूफ नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। सहकारिता मंत्री अपनी विधानसभा अटेर पंचायतों में शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम में आए थे। फूफ नगर परिषद द्वारा उनका स्वागत किया गया और वार्ड 11 के पार्षद घनश्याम यादव और वार्ड 13 के पार्षद भारती गिर्राज ओझा ने मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया का अपने वार्डों में स्वागत किया।
पार्षद घनश्याम यादव ने वार्ड 11 के बारी मोहल्ला में ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल नहीं होने पर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को लिखित में आवेदन दिया। वहीं वार्ड क्र.13 की पार्षद भारती गिर्राज ओझा ने वार्ड में नाला निर्माण गरीबों के लिए बीपीएल कार्ड और आवास तथा रोड से संबंधित समस्याओं को पूर्ण कराने के लिए लिखित में आवेदन दिया। इन सभी समस्याओं को सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया। सहकारिता मंत्री के स्वागत के अवसर पर दामोदर दीक्षित, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र पालीवाल, नगर अध्यक्ष नफीसा मुस्तकीम चौधरी, उपाध्यक्ष सत्यवती माताजी दुर्गासिंह राजावत, पार्षद राकेश राजावत, लला राजावत, ज्ञानेश पुरोहित, लक्ष्मण पवैया, अनिल गोयल, रामबृजेश दीक्षित, बीईओ सुदामा सिंह भदौरिया, युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा, जनपद सदस्य पंकज भदौरिया सांकरी उपस्थित रहे।