भिण्ड 16 दिसम्बर। ढाका विजय दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर गोरमी द्वारा घोष के साथ पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन नगर के विभिन्न मार्गों से निकलकर मन्दिर की पूजा अर्चना के बाद सरस्वती शिशु मन्दिर गोरमी प्रांगण में कार्यक्रम का समापन किया गया। पथ संचलन का स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य वीरेन्द्र तिवारी एवं समस्त आचार्य परिवार, दीदी, विद्यालय के भैया-बहन घोष दल के साथ विद्यालय संचालन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक का मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ। आभार प्रदर्शन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य शिवसुंदर मिश्रा ने किया।







