शा. कन्या हाईस्कूल दबोह की छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण

भिण्ड 16 दिसम्बर। एकीकृत शा. कन्या हाईस्कूल दबोह में कक्षा छटवी से आठवी तक की छात्राएं आस-पास की खोज के अंतर्गत विद्यालय की ओर से एक यात्रा पर निकलीं। जो सबसे पहले परीक्षा पहुंचीं, जहां उन्होंने डेम को देखा और उसके बारे में जाना। इसके पश्चात छात्राओं को प्रसिद्ध मन्दिर श्री रामराजा सरकार पहुंची, वहां उन्होंने रामराजा सरकार मन्दिर के बारे में बिस्तृत जानकारी ली और उनका इतिहास के बारे में जाना। इसके बाद छात्राओं का काफिला झांसी पहुंचा और सभी ने विश्व प्रसिद्ध किले का भ्रमण किया। साथ ही झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के इतिहास के बारे ने शिक्षकों ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस शैक्षिक भृमण में करीब 50 छात्राएं शामिल थीं। साथ ही इन छात्रओं के मार्गदर्शन के लिए विद्यालय के स्टाफ से प्राचार्य ज्ञानसिंह राठौर, प्रधानाध्यापक रविप्रकाश राजपूत, श्रीमती उमा दुबे, रामपाल परिहार, श्रीमती मंजू गुप्ता, दिनेश शाक्य, मुकेश गोस्वामी, श्रीमती चिंतामणी तिवारी, हॉस्टल बार्डन राजेश सबिता, श्रीमती कविता राठौर साथ रहे।