भिण्ड, 14 दिसम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर बुधवार को आलमपुर कस्बे के विजय बहादुर सिंह चौहान ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर शिवशंकर जाटव बाबूजी को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया और स्वीकृत आवासों को निरस्त करने की मांग की गई।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि आलमपुर के वार्ड क्र.नौ में नगर परिषद आलमपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकानों के आवास स्वीकृत किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत वार्ड के जिन चार लोगों के आवास स्वीकृत हुए हैं। उन लोगों के वर्तमान में पक्के मकान निर्मित है। कृषि भूमि ट्रैक्टर, मोटर साइकिल आदि हैं। इसलिए संबंधित हितग्राहियों के नाम आवास सूची से निरस्त किए जाएं तथा आवास की राशि का भुगतान हो गया हो तो वसूल की जाए। इस अवसर पर कस्बे के करीब आधा दर्जन लोग मौजूद थे।