एनएसएस के राहुल ने किया राज्य स्तर पर सुशासन समागम में जिले का प्रतिनिधित्व

भिण्ड, 13 दिसम्बर। आजादी से अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में मप्र शासन एवं अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान भोपाल के संयुक्त प्रयास से ‘मुख्यमंत्री विकास कार्यक्रम के लिए पेशेवर युवा’ कार्यक्रम की एक वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को भोपाल स्थित रविन्द्र भवन में ‘सुशासन समागम’ आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से शा. एमजेएस महाविद्यालय के छात्र एवं मप्र राज्य स्तर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी विद्यार्थी राहुल राजपूत पुत्र विनोद सिंह, नाती विश्वनाथ सिंह सोलंकी पुरानी बस्ती भिण्ड ने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने समाजसेवी कार्यों के अनुभव साझा किए।
राहुल राजपूत ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बल मजदूरी, बेटी बचाओ, रक्तदान जैसे परोपकारी कार्यों से संबंधी अनुभव सभी को साझा किए। साथ ही आनंद विभाग के साथ किए गए अपने कार्यों के बारे में बताया कि आत्मीय सुख वस्तुओ से नहीं बल्कि आत्मीय भाव से प्राप्त होता है एवं अन्य जिलों से आये प्रतिभागियों के साथ संवाद किया। इनकी इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. आरए शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव जैन, शा. एमजेएस महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. कमला नरवरिया, जनअभियान परिषद के शिवप्रताप भदौरिया, खेल एवं आनंद विभाग के प्रभारी संजय सिंह पंकज सहित समस्त जिले वासियों एवं महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।