भिण्ड, 13 दिसम्बर। जिले के अग्रणी महाविद्यालय एमजेएस में मंगलवार को खो-खो प्रतियोगिता का जिला स्तर पर आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल के निर्देशन व क्रीड़ा अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई, इस प्रतियोगिता में मंच संचालन प्रो. प्रभा तिवारी, आवेदन सत्यापन प्रो. सोमवीर और डॉ. श्याम निगम तथा प्रमाण पत्र कार्य प्रो. कल्पना कुलश्रेष्ठ ने किया। प्राचार्य ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होना चाहिए, इस प्रतियोगिता में एमजेएस महाविद्यालय विजयी रहा है।