– साढ़े 26 हजार नगदी एवं 22 मोटर साइकिलें बरामद
भिण्ड, 09 नवम्बर। जिले की पावई थाना पुलिस ने ग्राम मल्लपुरा में जुए के फड़ से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 हजार 500 रुपए नगदी एवं 22 मोटर साइकिल मौके से बरामद कर धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 112(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव द्वारा जिले में किसी भी थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे जुए पर पूर्णत: अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देकर अभियान चलाया जा रहा था। इसी तारतम्य में एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में एवं एसडीओपी रविन्द्र वास्कले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पावई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कि ग्राम मल्लपुरा में कुछ व्यक्ति हारजीत का दाव लगा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर से ग्राम मल्लपुरा में दविश के दौरान क्वारी नदी के पास पहुंचकर चकर देखा तो कुछ व्यक्ति ताश की गड्डी लेकर हारजीत का दाव लगा रहे थे। जिन्हें मौके से विधिवत हिरासत में लिया गया एवं इनके सामने रखे जुआ फड़ से कुल 26 हजार 500 नगदी एवं 22 मोटर साइकिलों को घटना स्थल से जब्त किया तथा अन्य व्यक्ति मौके से भाग गए, जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना पावई के उपनिरीक्षक नरेश निरंजन, प्रधान आरक्षक अजय मौर्य, संतोष सिहं, आरक्षक विनोद कुमार, लोकेश, वासुदेव, भावेश, मनीष, गोविन्द, हरीश शाक्य एवं सायवर सैल भिण्ड की सराहनीय भूमिका रही।







