भिण्ड, 06 दिसम्बर। मप्र जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) विकास खण्ड रौन द्वारा पंचमहाभूत के जलतत्व के संरक्षण हेतु आयोजित सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत होने वाले समागम हेतु मंगलवार को बसरिया लघु नदी पर जन अभियान परिषद रौन के विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा के साथ नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य ने नारियल, फूल व दीपक लेकर पूजन कर नारियल, फूलों को समर्पित किया। साथ ही शिव मन्दिर में पूजन कर फूल, श्रीफल समर्पित किया।
विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि सुजलाम जल महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जलागम (कलश यात्रा) के दौरान प्रदेशभर में जन अभियान परिषद द्वारा चयनित 313 लघु छोटी नदियों का समन्वय किया जाएगा। इस हेतु प्रतीकात्मक रूप में जल संरक्षण एवं नदी संरक्षण के प्रति जन जागरुकता लाने हेतु नदी पूजन किया गया। उपस्थित लोगों को नदी संरक्षण, नदी के प्रभाव बढ़ाने के लिए प्रयास करने से संकल्प दिलाया गया। इस दौरान बीपी त्यागी, मनोज शर्मा, रमाकांत दीक्षित, हरिबाबू निराला, अनिल बोहरे, डॉ. शिवेन्द्र सिंह, निशा राजावत, अशोक सिंह राजावत सहित 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे।







