भिण्ड, 01 दिसम्बर। जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुरपुरा द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामावि के प्रधान अध्यापक उमेश पाठक ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि एचआईवी संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका है, लोगों को इस बारे में जागरुक किया जाए। लोगों को इसकी उत्पत्ति एवं प्रसार के बारे में बताया जाए, ताकि लोग इस महामारी के दुष्प्रभाव से बच सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य जन-जन तक एचआईवी/ एड्स एवं इसके रोकथाम से संबंधित सभी सूचनाएं एवं जानकारियां पहुंचाना है।
संस्था प्रमुख सचिव अतुलकांत शर्मा ने समाज में एड्स रोगी के प्रति सकरात्मक सोच एवं अपनत्व के माहौल को देने की समझाइश देते हुए इस संस्था द्वारा समाज हित के लिए किए गए कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मेंटर परामर्शदाता रचना भदौरिया एवं आभार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती विशुना देवी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विभिन्न ग्रामों से प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।







