लहार चुंगी घूमकर जाने की वजाय सिर्फ 1.90 किमी की करनी पड़ेगी दूरी तय
भिण्ड, 29 नवम्बर। ग्राम जामना से आपको मानपुरा, अकोड़ा सहित भिण्ड विधानसभा के अन्य गांव जाना हो तो आपको लहार चुंगी से होते हुए लगभग पांच किमी घूमकर जाना पड़ता था, अब वह दूरी भी विधायक संजीव सिंह कुशवाह के प्रयासों ने कम कर दी है। अब हम जामना से मानपुरा तक सीधे संपर्क में आ गए हैं। यहां आप सिर्फ 1.90 किमी की दूरी तय करके मानपुरा होते हुए अपने गांव तक आवागमन कर सकते हैं। सदर विधायक की ये बहुत सराहनीय पहल है जो उन्होंने विधानसभा के लम्बे-लम्बे रास्तों को शॉटकर्ट रास्तों में तब्दील कर दिया। इससे पहले भी उन्होंने इसी तरह के कई शॉटकर्ट रास्तों का निर्माण कराया है।
मंगलवार को विधायक संजीव सिंह ने मानपुरा से जामना तक लंबाई 1.90 किमी दूरी वाली डामर सड़क के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। यह सड़क एक करोड़ 19 लाख 65 हजार रुपए की राशि से निर्मित की जाएगी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मैंने अपनी विधानसभा में घूमकर जाने वाली लम्बी दूरियों को छोटा रूप देने का प्रयास किया है। हमारे किसान भाई, माताएं-बहनों को एक गांव से दूसरे गांव पहुंचने में वक्त लगता था। अब इन रास्तों से चंद मिनटों में आप अन्य गांव तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
भूमिपूजन कार्यक्रम में सरपंच जामना श्रीमती गंगादेवी शर्मा, सरपंच मानपुरा ओमवीर सिंह चौहान, जुड़ान सिंह चौहान, पूर्व सरपंच जितेन्द्र यादव, छोटेलाल शर्मा, रामवीर यादव, विश्वनाथ शर्मा, श्याम सिंह यादव, लक्ष्मी नारायण शर्मा, मुन्नासिंह भदौरिया, हरनाम सिंह भदौरिया, मुन्ना खां, पप्पू खां, लालाराम शाक्य, रामधुन शाक्य, मुरारीलाल, पृथ्वीराज सिंह राजावत, कमाल किशोर शर्मा, जगदीश राठौर, धर्मेन्द्र श्रीवास, पीडब्ल्यूडी के ईई केके शर्मा के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।