युवती ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या, मर्ग कायम

भिण्ड, 13 नवम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत वाटर वक्र्स स्थित अरोरा फार्म हाउस वार्ड क्र.चार भिण्ड निवासी एक युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अरविंद भदौरिया निवासी अरोरा फार्म हाउस वार्ड क्र.चार भिण्ड ने शनिवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री रितु भदौरिया ने घर की बैठक दरबाजे के रोशनदान से दुपट्टे से फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।