भिण्ड, 13 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे व सीएसपी निशा रेड्डी, शहर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र मावई के मार्गदर्शन में शहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के नयापुरा खटीक खाना भिण्ड में पानी की टंकी के पास से मुखबिर की सूचना पर शनिवार की देर शाम को एक आरोपी को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी जीशान खान पुत्र शाबिर खान उम्र 18 साल निवासी नयापुरा खटीक खाना भिड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा बरामद कर उसके विरुद्ध अपराध क्र.500/22 अंतर्गत धारा 25(1) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र मावई, उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, आशीष यादव, कार्यकारी प्रधान आरक्षक कमल सिंह, आरक्षक अभिषेक यादव, दीपक राजावत, आनंद त्रिपाठी, बादल सिंह, दिलीप शाक्य की सराहनीय भूमिका रही।







