सात हजार की अवैध शराब एवं बाईक बरामद, आरोपी भागने में रहा सफल

भिण्ड, 12 नवम्बर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ईंट भट्टे के पास बंकेपुरा रोड गोहद से पुलिस ने सात हजार रुपए कमीत अवैध शराब एवं एक मोटर साइकिल बरामद की है। जबकि आरोपी मौके से भागने में कामियाब रहा। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34 आवकारी के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में गोहद थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि बंकेपुरा रोड पर ईंट भट्टा के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से 70 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत सात हजार रुपए एवं एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल बरामद की है।