दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 11 नवम्बर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी के पास दो आरोपियों ने फरियादी व उसके भाई को जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 336, 34 ताहि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामू पुत्र सुजान गुर्जर उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र.तीन गोरमी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को वह तथा उसका भाई कहीं जा रहे थे तभी आरोपीगण कौशल पुत्र रमेश गुर्जर निवासी किशनपुरा, शैलू पुत्र रघुराज गुर्जर निवासी ग्राम बहेरा गोरमी ने उन्हें अस्पताल के पास घेर लिया और जान से मारने की नीयत से कट्टे से हवाई फायर किए। इस घटना में फरियादी व उसका भाई बाल-बाल बच गया।







