तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 11 नवम्बर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.10 गोहद निवासी एक युवती को आरोपियों ने जबरन बाहन में बिठकार मंगलसूत्र व साड़ी पहनाकर उसके फोटो सोशल मीडिया पर बायरल कर दिए। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 354, 342, 509, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.10 बड़ा बाजार गोहद निवासी 24 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर में वह बाजार जा रही थी, तभी आरोपीगण रामकुमार, मनीष निवासी ग्राम मोरोली एवं श्यामसुंदर उपाध्याय निवासी मेहगांव ने गोलंबर तिराहे के पास उसे जबरन बाहन में बिठा कर ले गए और साड़ी व मंगलसूत्र पहनाकर उसके फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड कर दिए। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।







