महिला के साथ दुष्कर्म, दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 11 नवम्बर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सर्वा निवासी एक 40 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 376, 450, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सर्वा निवासी 40 वर्षीय विवाहित महिला ने पुलिस को बताया कि गत बुधवार को जब वह घर पर अकेली थी तभी गांव में रहने वाले सजातीय आरोपी अजवीर माहौर एवं सुरेश माहौर शराब पीकर घर में घुस आए और जबरन उसके साथ मुंह काला किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।