भिण्ड, 11 नवम्बर। शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के वीरेन्द्र नगर इलाके से अवैध असलहा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध हथियार जब्त कर उनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जरिए मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस बल ने शहर के वीरेन्द्र नगर में स्थित गुरुनानक स्कूल के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहे अजय सिंह पुत्र रामबहादुर एवं अंकित रावत पुत्र रामगोपाल निवासीगण वार्ड क्र.सात वीरेन्द्र नगर भिण्ड को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 32 बोर की दो पिस्टल कीमत 50 हजार रुपए, दो मेग्जीन कीमत पांच हजार रुपए एवं दो जिंदा राउण्ड कीमत 400 रुपए सहित कुल 55 हजार 400 रुपए कीमत का अवैध माल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को हवालात पहुंचा दिया है।







