खाटू बाबा मित्र मण्डल गोरमी में मनाया बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव

भिण्ड, 05 नवम्बर। खाटू बाबा मित्र मण्डल ने गोरमी नगर में जगह-जगह गीत संगीत के साथ भव्य तरीके से खाटू वाले श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया। नगर के वार्ड क्र.13 स्थित समाजसेवी सुरेश कुशवाहा के आवास पर बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था, जहां पर युवा खाटू वाले बाबा मित्र मण्डल ने छप्पन भोग के साथ बाबा की भव्य आरती एवं केक काटा गया। भक्तों को फल वितरण किए गए। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, समाजसेवी सुरेश कुशवाहा, पुलंदर गुर्जर, कुलदीप कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, विकाश लखेरे, अरविन्द कुशवाहा, संजय तिवारी, बकील राठौर सहित बड़ी संख्या में युवा खाटू बाबा मित्र मण्डल के भक्तजन मौजूद थे।
इसके अलावा नगर के मुख्य चौराहे पर खाटू वाले बाबा युवा मित्र मण्डल द्वारा बाबा के जन्मोत्सव पर भव्य झांकी सजाई गई एवं बाबा के जन्मदिन पर लगभग तीन फीट ऊंचा केक काटकर भव्य आरती के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुभाष थापक, शिवराज यादव, रिंकू यादव, रणवीर परमार, हरिओम कटारे, रजत शिवहरे, राहुल राजौरिया, प्रेमप्रताप नरवरिया, राजेश मिश्रा, इंद्रजीत प्रजापति, सौरव जैन सहित बड़ी संख्या में बाबा के भक्त जन मौजूद थे। वहीं जैन मन्दिर वाली गली में भी बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था, यहां पर बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य आर्केस्ट्रा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बीके नरवरिया, प्रेमप्रताप नरवरिया, मोनू शर्मा, सौरभ जैन, गुड्डू भदौरिया सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।