25 हजार से ज्यादा भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी, राज्यमंत्री भदौरिया ने भण्डारे में की परोस

विशाल भण्डारे के साथ भागवत कथा का हुआ समापन

भिण्ड, 05 नवम्बर। गोरमी नगर के मां वैष्णो मैरिज गार्डन में 29 अक्टूबर से प्रारंभ हुए भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शनिवार को विशाल भण्डारे के साथ समापन हुआ। भण्डारे का आयोजन नगर के गल्ला मण्डी प्रांगण में हुआ। जिसमें 25 हजार से अधिक भक्तजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। संपूर्ण गोरमी नगर एवं आस-पास के 42 गांव से लोग भण्डारे की प्रसादी ग्रहण करने आए।
मप्र सरकार के राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ओपीएस भदौरिया ने भण्डारे में बूंदी, पुआ एवं सब्जी की परोस की। इस भण्डारे में परोस व्यवस्था भी नगर के अलग-अलग मोहल्ला वासियों एवं व्यापार मण्डल को सौंपी गई थी। जिससे प्रसादी ग्रहण करते समय किसी भी भक्तजन को कोई दिक्कत ना हो। दोपहर बाद व्यापारियों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें एवं भण्डारे की व्यवस्था में सहयोग किया। गोरमी नगर में इस प्रकार के बड़े आयोजन आपसी सहमति एवं भाईचारे से काफी समय से होते चले आ रहे हैं, जिसमें संपूर्ण नगर वासी अपनी पूरी निष्ठा से एवं सेवाभाव से मेहनत करते हैं।
इस अवसर पर कथा व्यास महामण्डलेश्वर आचार्य श्री विष्णुदत्त शास्त्री ब्रह्मचारी ने संपूर्ण भक्त जनों का एवं भागवत कथा आयोजन करने वाले चौधरी परिवार का सफलतापूर्वक आयोजन के लिए धन्यवाद एवं आशीर्वाद दिया। भागवत कथा के यजमान रामसिया चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी ने भी भागवत कथा में सहयोग के लिए संपूर्ण नगर वासियों का सहयोग के लिए अंत में आभार माना एवं उम्मीद की कि गोरमी की जो प्राचीन परंपरा आपसी भाईचारे की रही है वह ऐसे ही बनी रहे, तो हम लोग आगे भी इससे बड़े आयोजनों को भी सफलतापूर्वक संपन्न करवाते रहेंगे। आज के विशाल भण्डारे में जिलेभर से तमाम राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में आस-पास के संत जन एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। जिसमें राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मुकेश चौधरी, समाजसेवी अशोक भारद्वाज, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, राजवीर गुर्जर, तेजबहादुर चौहान, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव करैया, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा-महेश्वरी जाटव, श्यामसुंदर कटारे, राज पाण्डेय, रामदत्त तिवारी, राजकुमार जैन, गोकुल सिंह परमार, सुंदर सिंह यादव, भगवती थापक, दलबीर सिंह तोमर, ओमकार यादव, दिनेश यादव, सोनू भदौरिया, सुमेर यादव, जयवीर पुरोहित सहित हजारों लोग उपस्थित थे।