दबोह में सजा खाटूश्याम बाबा का दरबार, श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल ने बांटी प्रसादी

भिण्ड, 05 नवम्बर। शीश के दानी खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव नगर के कोंच रोड पर गुरुवार को धूमधाम से गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ मनाया गया। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर सर्वप्रथम विधिविधान से बाबा की आरती की गई। तदुपरांत केक काटकर आतिशबाजी के साथ बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उसके बाद बाबा को तरह तरह की मिठाईयों, फल व बाल भोग का भोग लगाया गया और प्रसादी का वितरण किया गया।
श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल के अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने बताया कि बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव नगर में पहली बार मनाया गया, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों महाआरती का पुण्य लाभ लिया व प्रसादी ग्रहण की। यहां बताना मुनासिब होगा कि श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल नगर में लगातार समाजसेवा व धार्मिक कार्यों में आगे रहता है, हाल ही में 26 अक्टूबर को मण्डल द्वारा दीपावली की दौज पर मां रतनगढ़ धाम जाने वाले भक्तों के लिए आठवां विशाल भण्डारा लगाया गया था। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की थी।


वहीं बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर सजे दरबार में नायाब तहसीलदार अमित दुबे भी बाबा के दर्शन करने पहुंचे और प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति में अर्पित गुप्ता, शशांक बुधौलिया, प्रतीक गुप्ता, लोकेन्द्र कौरव (टिंकू पटेल), रावसाहब गुर्जर, मनीष गुप्ता, श्याम सोनी, शिवम सोनी, राजू माली, राधे अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, ओमजी गुर्जर, साकेत राजौरिया, रोहित गुप्ता, रवि विश्वकर्मा, शिवम विश्वकर्मा, विकास गुप्ता, अवनीश गुप्ता आदि लोग सहयोगी रहे। वहीं नगर वासियों में अवधकिशोर गुप्ता, सुरेश गुप्ता परा, अशोक गुप्ता परा, सोनू गुप्ता मैथाने वाले, आनंद शर्मा फरदुआ, अनिल गुप्ता परा, सुशील सविता, पत्रकार हरिश्चन्द्र पाण्डेय, अल्लाह त्रिपाठी, रविन्द्र शर्मा, दिलीप नायक, पंकज शर्मा, राजाभैया पाल, कुंजबिहारी कौरव, सुधांशु मुद्गल, मयंक उदैनिया, नीरज महातेले, पंकज गुप्ता, पंकज महातेले, डॉ. उमाशंकर गुप्ता, ओम श्रीवास्तव, बलवान मास्टर, अमित अग्रवाल, विंकु गुप्ता, अंकित अग्रवाल, अर्पित सेठ, सोम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।