जहरीला पदार्थ खाने से किशोरी की इलाज के दौरान मौत

पहले करता था तंग, फिर बहला फुसलाकर ले गया था मुहल्ले का लड़का

भिण्ड, 05 नवम्बर। गोहद कस्बा क्षेत्र के वार्ड क्र.नौ अब्दुलपुरा में रहने वाली किशोरी ने मुहल्ले के ही एक युवक द्वारा परेशान किए जाने से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक वार्ड क्र.नौ अब्दुलपुरा गोहद निवासी फरियादी पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय लड़की को मुहल्ले में रहने वाला तालिव खां पुत्र कल्ला खां पठान परेशान किया करता था। काफी समझाइश के बाद भी वह लड़की को तंग करने से बाज नहीं आया और बहला फुसलाकर तालिब खां लड़की को घर से अपने साथ ले गया। जब मामला घर वालों को पता चल गया तो तलाश करने पर लड़की मिल तो गई लेकिन शुक्रवार के रोज घर आकर उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसके उपरांत उसे उपचार हेतु गोहद अस्पताल से ग्वालियर इलाज हेतु ले जाया गया। जहां उसने शनिवार को दम तोड़ दिया। गोहद पुलिस ने आरोपी तालिव खां पुत्र कल्ला खां पठान निवासी वार्ड क्र. 9 अब्दुलपुरा गोहद के विरुद्ध देहाती नालसी पर से धारा 305, 506, 354(डी) भादंवि एवं 11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।