भिण्ड, 03 नवम्बर। ब्रह्माकुमारी आश्रम मालनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी सुधा बहनी ने सभी को बताया कि हमें अपने जीवन में पिता, माता, शिक्षक, गुरु सभी का सम्मान करना चाहिए, उनकी कही हुई बात को बुरा नहीं मानना चाहिए, बल्कि हर शिक्षा को साथ लेकर अपने जीवन को भरपूर करना चाहिए।
गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर की संचालिका ज्योति बहन ने बताया कि जीवन जीने की कला, करते चलो सब का भला। यदि हम भला का उल्टा करते हैं तो लाभ होता है, इस का मतलब यदि हम सबका भला करेंगे तो हमारा लाभ ही लाभ होगा। अतिथि के रूप में डीआरडीओ के टेक्निकल ऑफिसर पवन जैन ने सभी को डब्ल्यूएचओ का महत्व बताते हुए कहा कि हमें चार रूप से स्वस्थ होना जरूरी है, मेंटल फिजिकल सोशल एवं आर्थिक जब हम चारों बातों से स्वस्थ होंगे तभी हम संपूर्ण स्वस्थ कहलाएंगे।
अतिथि बीएसएफ कमाण्डेंट भारत सरकार यदुवंश सिंह ने कहा कि हमें जीवन में दान एवं श्रृद्धा इन दो शब्दों को कभी नहीं भूलना चाहिए, जितना हम दूसरों को दान करेंगे उतना हम संपन्न होंगे और जितना भगवान में श्रृद्धा रखेंगे उतनी हमें सफलता मिलेगी। कार्यक्रम में पधारी कुमारी अर्चना, कुमारी अंजली, कुमार योगेश, मोहनलाल वर्मा और कुमार महेश ने सभी का अभिवादन, स्वागत तथा धन्यवाद किया। अंत में सैकड़ों की तादात में पधारे भाई बहनों को ब्रह्मा भोजन दिया गया और कार्यक्रम के बीच में सुंदर भजनों पर आनंदित कराया गया।