किशोरी घर से लापता, अपहरण का मामला दर्ज

भिण्ड, 03 नवम्बर। शहर के अटेर रोड स्थित श्रीराम नगर से एक किशोरी के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पंकज पुत्र बाबूसिंह भदौरिया निवासी श्रीराम नगर अटेर रोड ने देहात थाना पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय लड़की बुधवार को बिना बताए कहीं चली गई है। उसे संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। थाना पुलिस ने किशोरी के पिता की फरियाद पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गुरुवार को प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी पतारसी शुरू कर दी है।