भिण्ड, 03 नवम्बर। जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा जिला स्तरीय प्लेसमेंट ड्राइव रोजगार मेला का आयोजन शासकीय आईटीआई परिसर भिण्ड में किया गया। जिसमें कुल 156 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से शिवशक्ति बायोटेक द्वारा 56, एलआईसी भिण्ड द्वारा 58 और आजाकि इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 22 आवेदकों का चयन किया गया। इस प्रकार कुल 156 पंजीयन में से 136 आवेदकों का प्राथमिक चयन प्लेसमेंट ड्राइव में किया गया।
किसान मेले का आयोजन आज
भिण्ड। आत्म निर्भर भारत अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पीएमएफएमई योजनांतर्गत चार नवंबर को आईटीआई परिसर भिण्ड में किसान मेले का आयोजन ओडीओपी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
कार्यालय सहायक संचालक उद्यान भिण्ड ने कहा है कि इच्छुक उद्यमी डीपीआर तैयार कराने एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला रिसोर्स पर्सन महेश सोनी मोबाईल नं.8871738315 एवं विकास सिंह तोमर मोबाईल नं.9713244040 से डीपीआर तैयार कराने हेतु संपर्क कर सकते हैं।