रामलीला के शताब्दी समारोह में उमड़ी भक्तों की भीड़, लीला देख भावुक हुए लोग

भिण्ड, 02 नवम्बर। श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदासजी महाराज दंदरौआ सरकार की अध्यक्षता में मेहगांव में चल रही रामलीला शताब्दी समारोह के कारण लीला में भक्तों का उमड़ रहा सैलाव सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र है, तो दूसरी और स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचन इसे और अधिक रोचक और भव्य बना रहा है। राम और सुमंत का संवाद सुनकर लोग भावुक हो गए और आंखें भर आईं। रामलीला में प्रभु राम की आरती सपना बृजेन्द्र राजौरिया पुत्रवधू हीरालाल राधेलाल राजौरिया सरपंच ग्राम पंचायत कन्हारी मेहगांव ने की और पूरी लीला का दर्शन सपरिवार किया। रामलीला समिति ने सभी भक्तगणों से प्रतिदिन लीला दर्शन की अपील की है।