भिण्ड, 31 अक्टूबर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित मदान इंडस्ट्रीज उद्योग परिसर के बाहर कचरा व कैमिकल युक्त पानी ओद्योगिक क्षेत्र में कम्पनी परिसर बहार बने नालों में छोड़ रहे हैं। जिससे वहां घूम रहे आवारा पशु गंभीर बीमारी से पीडि़त हो रहे हैं। उधर कंपनी द्वारा सड़ा व बदबूदार कचरा भी कंपनी के बहार फेंका जा रहा है, जिससे आस-पास के कंपनी प्रबंधनों में काम करने वाले श्रमिकों को भी बदबूदार कचरे से बीमार होने का डर बना रहता है। कंपनी द्वारा गोबर से कैमिकल बनाया जाता है और कैमिकल बन जाने के बाद उस गोबर को बाहर नाले में बहाया जाता है, जिससे वो कैमिकल युक्त गोबर नालें मे बहकर सभी नालों में बहकर वातावरण को दूषित कर रहे है, जिससे आम जनमानस को गंभीर बीमारी होने का भय सता रहा है। क्या प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जिम्मेदार अधिकारी इस कंपनी पर कार्रवाई करेंगे या फिर मामले को सिर्फ कागजी कार्रवाई कर रफा दफा कर देंगे।
इनका कहना है-
आप शिकायत भेजिए, मैं निरीक्षण कर कार्रवाईं करूंगा।
डीवीएस जाटव, चीफ कैमिस्ट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्वालियर
मैं अपनी टीम भेजकर जांच करवा लेता हूं, अगर कंपनी द्वारा प्रदूषण छोड़ा जा रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
एचएस मालवीय, क्षेत्राधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्वालियर