भिण्ड, 31 अक्टूबर। लोहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता दिवस पर्व उपजेल मेहगांव में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज शर्मा की। कार्यक्रम टीडीएस एकेडमी के संस्थापक एवं संचालक अरविन्द सिंह भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास सिंह भदौरिया एवं आभार जेलर रामगोपाल पाल ने व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि अरविन्द सिंह भदौरिया ने लोह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल द्वारा देश के लिए दिए गए महत्वपूर्ण योगादान के बारे में विस्तार से बताया। वहीं अध्यक्षता कर रहे नीरज शर्मा ने सरदार पटेल के आदर्शों का अनुशरण करने के लिए उपस्तिथ बंधुओं एवं बहनों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में समस्त जेल स्टाफ एवं कैदी बंधु उपस्तिथ रहे।