मां ही है प्रथम व सर्वश्रेष्ठ गुरू : पाठक

भाविप का गुरूवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 31 अक्टूबर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा सोमवार को मेहगांव स्थित पायोनियर पब्लिक हाईस्कूल में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का प्रथम आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ सदस्य व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक जेएन पाठक ने गणेश चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान कार्तिकेय पृथ्वी की परिक्रमा करने चले जाते हैं। लेकिन गणेशजी माता-पिता की परिक्रमा करते हैं। परिणाम गणेश जी विजयी होते हैं। यानी माता-पिता का स्थान सर्वोपरि है। शास्त्र कहता है कि सबसे बड़ा भगवान, उससे बड़ा गुरु, गुरु से बड़ा पिता तथा पिता से भी बड़ा है मां का स्थान।


परिषद के प्रांतीय संयोजक कमलेश सैंथिया ने भारत विकास परिषद पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रकल्प व सेवा कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। जिसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य स्वरूप में विद्यालय से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छह विद्यार्थियों प्रताप सिंह तोमर कक्षा 10, कृष्णा करैया कक्षा नौ, कोमल शर्मा कक्षा आठ, रितु भार्गव कक्षा सात, अनुष्का कुशवाह कक्षा छह, सना खान कक्षा सात को उपस्थित अतिथियों ने मैडल पहनकर, प्रमाण पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया तथा दो श्रेष्ठ शिक्षकों कृष्णा अवतार श्रीवास्तव व श्रीमती आशा शर्मा को नामांकित कर आगामी शिक्षक सम्मान हेतु प्रस्तावित किया गया।
कार्यक्रम के समापन में विद्यार्थियों को सदाचार व गुरुओं का सम्मान करने की शपथ शाखा अध्यक्ष डॉ. साकार तिवारी ने दिलाई और बताया कि इस माह परिषद की टीम संपूर्ण शहर के 50 से अधिक विद्यालयों में जाकर लगभग 300 विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी व शिक्षकों के सम्मान हेतु प्रथक से शिक्षक सम्मान आयोजित किया जाएगा। अंत में सामूहिक राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक कमलेश सेंथिया, शाखा अध्यक्ष डॉ. साकार तिवारी, सचिव धीरज शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक जेएन पाठक, अवधेश दैपुरिया, अमन उदयपुरिया, प्राचार्य कुशवाहा सहित विद्यालय परिवार एवं एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।