नेहरू युवा केन्द्र और यूथ की आवाज के सहयोग से आयोजित सद्भावना दौड़ ‘रन फॉर यूनिटी’ में दौड़े युवा

भिण्ड, 31 अक्टूबर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ सह क्लीन इंडिया 2.0 समापन समारोह का आयोजन सिंघवारी युवा मण्डल और गुरिखा युवा मण्डल के माध्यम से तथा ‘यूथ की आवाज’ फैमिली हेल्थ इंडिया के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गोदरेज कंस्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के सीनियर मानव संसाधन प्रबंधकगण संतोष कुमार, थॉमस माथव, मानव संसाधन प्रबंधक श्रीमती पूजा शर्मा, वार्ड क्र.दो मालनपुर के पार्षद अनिल शर्मा, वार्ड क्र.एक के पार्षद शब्बीर खान, फीडबैक फाउण्डेशन के परियोजना समन्वयक भारत दुबे, फैमिली हेल्थ इंडिया के क्षेत्रीय समन्वयक विजय मिश्रा, जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन ‘यूथ की आवाज’ फैमिली हेल्थ इंडिया के कार्यक्रम समन्वयक तपेश शर्मा ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार के बाद सद्भावना दौड़ कराया गया। जिसको संतोष मिश्रा ने हरी झण्डी दिखा कर शुरू किया। सद्भावना दौड़ महिला और पुरुष वर्ग में कराया गया। जिसमें महिला वर्ग में राधा पाल, संजना वर्मा, नंदिनी वर्मा और पुरुष वर्ग में ललितेश, धर्मेन्द्र और आकाश ने प्रथम, द्वितीय और तृतीया स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अंत में पदक और प्रशस्ति पत्र से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के बाद स्वच्छ भारत 2.0 अभियान के तहत साफ सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसमें ग्राम सिंघवारी के एक चिन्हित क्षेत्र में साफ सफाई कर उस जगह को साफ किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित कर नगर परिषद् की कचरा गाढ़ी में निष्पादित किया गया।
कार्यक्रम में अनिल शर्मा ने कहा कि युवाओं के बीच लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को सद्धभावना दौड़ द्वारा स्मरण करना सबसे अच्छा तरीका है। जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने कहा कि त्याग, तपस्या, निर्भयता एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित सरदार वल्लभभाई पटेल का स्वतंत्रता संग्राम में अभूत पूर्व योगदान के साथ-साथ भारत के भूराजनीतिक एकीकरण में भी सरदार जी की अहम् भूमिका थी। विजय मिश्रा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल और महात्मा गांधी दोनों ही सफाई के पक्षधर थे, उनको स्मरण करते हुए हमें शपथ लेना चाहिए, हम ना गंदगी करेंगे और ना ही गंदगी करने देंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रीय एकता और स्वच्छता की शपथ ली। इसके बाद सभी के बीच जलपान का वितरण किया गया। आभार तपेश शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में फीडबैक फाउण्डेशन के क्लस्टर समन्वयक श्यामसुंदर गौड़, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक दीवान सिंह, यूथ की आवाज से रजनी, राघवेन्द्र, कविता, अभिकांत, सिंघवारी युवा मण्डल और गुरिखा युवा मण्डल के सदस्यों आदि युवाओं ने सहयोग किया।