सोनी रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव

रात के अंधेरे में उतरना पड़ रहा है रेल यात्रियों को

भिण्ड, 22 अक्टूबर। सोनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन तो बढ़ गया है, लेकिन स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ना तो यात्रियों को बैठने के लिए कुर्सियां हैं और ना ही यात्री प्रतीक्षालय है। पीने के पानी की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है। स्टेशन पर गंदगी के ढेर लगे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहा है।


सबसे परेशानी वाली बात यह है कि स्टेशन पर लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। शाम सात बजे के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस या अन्य कोई ट्रेन आती है तो उस समय स्टेशन पर अंधेरा पसरा रहता है, जिससे महिला यात्रियों को काफी डर लगा रहता है कि कहीं कोई लूट की घटना ना हो जाए। लाइट की समस्या को लेकर स्टेशन पर कैंटीन चला रहे रविन्द्र नाथ बहरे ने रेलवे के स्टेशन मास्टर एवं अन्य आला अधिकारियों को शिकायत की।


लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इस वजह से रात को स्टेशन पर रह रहे लोगों को भी भय का माहौल कायम है। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि सोनी स्टेशन जो कि भिण्ड जिले का सबसे ज्यादा आवागमन वाला स्टेशन है वहां पर अभी तक यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं की ओर रेलवे विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय सांसद संध्या राय से भी की गई है।