अटेर में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का दी गई श्रृद्धांजलि
भिण्ड, 21 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शुक्रवार को सदर बाजार अटेर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बीके बौहरे द्वारा श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अंचल के सैकड़ों किसानों ने धरतीपुत्र के रूप में विख्यात किसानों के मसीहा मुलायम सिंह यादव को भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सपा जिलाध्यक्ष नीरज यादव ने नेताजी को श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव एक व्यक्ति नहीं विचार थे, हमें उनकी विचारधारा को जन जन तक ले जाना होगा। विशिष्ट अतिथि सपा नेता राजेश्वर यादव ने मुलायम सिंह यादव के रक्षा मंत्री के कार्यकाल में शहीदों के हित में उनका पार्थिव शरीर सम्मान घर पहुंचाने के फैसले को एक ऐतिहासिक फैसला बताया।
कार्यक्रम आयोजक बीके बौहरे ने कहा कि नेताजी के निधन पर सैफई में इकट्ठा हुए जनसैलाब ने यह सिद्ध कर दिया है कि नेताजी कितने महान थे। हम सबको नेताजी के बताए हुए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। शोकसभा का संचालन देवराज यादव ने किया। अंत में नेताजी की आत्मशांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया।
इस अवसर पर राकेश यादव, संजय पुरोहित, श्यामसुंदर यादव, मुरारी लाल, आज्ञाराम यादव, बबलू दीक्षित, सत्यदेव यादव, शिवकुमार दीक्षित, हरिमोहन यादव, रघुनाथ पुरवंशी, मदन बोहरे, अहरोली काली, पानसिंह यादव, अरविंद मिश्रा, संतोष यादव, लायक यादव, रामबरन यादव, परमाल सिंह नावली हार, ब्रह्मजीत यादव पूर्व सरपंच, रामकिशन कुशवाहा, बालकिशोर मिश्रा, श्रीराम यादव, रामदुलारे, नाथूराम शर्मा, अशोक यादव, दलबीर यादव, इंदल यादव, मुन्ना पुरवंशी, अयूब अली, जाहिद खान, वीरे दीक्षित, राजू सोनी, बंटी सोनी, हबीब खान, श्रीकृष्ण समाधिया, सुनील चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।