शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने दिपावली पर्व पर की अनूठी पहल

भिण्ड, 21 अक्टूबर। मालनपुर में भिण्ड-ग्वालियर रोड पर स्थित शिवाजी पब्लिक स्कूल ने की मिसाल क्षेत्र में मात्र ऐसी प्राइवेट शिक्षण संस्था देखने को मिली है। शिवाजी पब्लिक स्कूल ने मप्र सरकार के मापदंडों के अनुरूप अपने 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ क्षेत्र में कक्षा नर्सरी से लेकर दसवीं तक शिवाजी पब्लिक स्कूल चला रहे हैं। शिक्षा प्रदान करने में इस क्षेत्र में अग्रणी रहा है।
इस शिक्षण संस्था के संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू का कहना है कि मेरे जीवन का प्रमुख लक्ष्य है कि अपनी इच्छा के अनुरूप बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाकर शिक्षा के माध्यम से अलग मिसाल काम करना है कि आगे बच्चे पढ़ लिखकर स्वावलंबी बने और अपना जीवन सार्थक बनाएं। भविष्य में शिवाजी पब्लिक स्कूल से दी जा रही शिक्षा व्यवस्था अपने जीवन में रखें। स्कूल संचालक का लक्ष्य है कि जो लोग प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं पर लूट करने जैसे शब्दों पर विराम लगाना है, हमने आगे स्कूल में बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षा, खेलकूद, मनोरंजन जैसी व्यवस्थाओं पर अलग हटकर काम किया है, जो शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों ने कई बार निरीक्षण करते समय संस्था में मप्र शिक्षा विभाग द्वारा जो नियम शर्तें स्कूल मान्यता के लिए होती हैं, उसे भी अधिक बच्चों के लिए व्यवस्था प्रत्येक कक्षाओं में कैमरा, कूलर, पंखे, बैठने के लिए सुंदर रंगीन फर्नीचर, फास्ट्रेक, अग्निशामक सिलेंडर आदि। इस स्कूल में नर्सरी से कक्षा दसवीं तक 700 छात्र-छात्राएं लगभग अध्ययनरत हैं, इन छात्रों में किसी का जन्मदिन हो तो बच्चों के लिए केक काट कर मिष्ठान बांटे जाते हैं। प्रति वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दिवाली के उपलक्ष्य में प्रत्येक बच्चे को एक स्टील का टिफिन एक मिठाई का डिब्बा दिया गया है, जो मिसाल कायम की प्राइवेट स्कूलों में यह सब व्यवस्था इतना खर्चा किसी भी संस्था में देखने को नहीं मिलता।
एक बच्चे के पालक दिनेश कहा कि इस बंटू सर के स्कूल जैसी व्यवस्था अन्य स्कूल में नहीं है, बच्चों के प्रति जितना इसने रखकर घर जैसी व्यवस्था रखते हैं इस नेक कार्य करने से दीपावली के त्योहार पर स्कूूल शिवाजी पब्लिक स्कूल की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है, इतना भिण्ड जिले में क्या संभाग में कोई स्कूल संचालक नहीं करता है।