इको फ्रेंडली दीपावली मनाने का लिया संकल्प, अतिशबाजी नहीं चलाएंगे और पारंपरिक दिया जलाकर ऊर्जा की करेंगे बचत
भिण्ड, 21 अक्टूबर। शहर के शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में शुक्रवार दीपावली अवकाश के एक दिन पहले छात्रों ने अपने- अपने क्लास रूम की सफाई की। इसके बाद दरवाजे पर सुंदर रंगोली सजाकर कर दिए जलाकर दिवाली मनाई तथा आपस में सहपाठियों एवं गुरुजनों को दिवाली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने छात्रों को शपथ दिलवाई कि हम सब इको फ्रेंडली दिवाली मनाएंगे। आतिशबाजी नहीं चलाएंगे तथा मिट्टी के दियों का ही प्रयोग करेंगे, झल्लर आदि जलाकर बिजली का दुरुपयोग नहीं करेंगे। हम सब स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे, जिससे हमारे लोगों को रोजगार मिल सके और हमारा धन हमारे देश में ही विकास कार्यों में काम आ सके।
एकेडमिक प्रभारी आरबी शर्मा ने दीपावली के पौराणिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत, अन्याय पर न्याय की जीत और अज्ञान पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है। इस दिन प्रभु श्रीराम, सीता मैया और लक्ष्मण जी के साथ रावण का वध करके 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अपने वतन वापस लौटे थे, तब अयोध्या वासियों ने खुशी में दीपक जलाए थे। छात्रों ने भी अपने विचार रखे और कहा कि दिवाली पर हमे पर्यवारण संरक्षण का पूरा ध्यान रखना चाहिए, फिजूल खर्ची से बचकर किसी जरूरत मंद की सहायता करनी चाहिए। हम गरीबों की मदद करें, उन्हे मिठाई एवं उपहार बांटें तो हमारी सच्ची दिवाली होगी।
एनएसएस प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि दिवाली हिन्दुओं का सबसे बड़ा धार्मिक त्यौहार है, जो लगातार पांच दिन तक चलता है। धनतेरस से लेकर भाईदूज तक पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ यह त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। किसानों में खरीफ की फसल आ जाने से खुशी और नई ऊर्जा का संचार होता है। यह दीपोत्सव अंधकार से प्रकाश की ओर चलने का संदेश देता है। कार्यक्रम के बाद सभी मिष्ठान्न वितरण किया गया। संचालन गौरी त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर श्रीमती कमलेश कुशवाह, सीमा भदौरिया, मधु शर्मा, एसके जैन, विजय रायपुरिया, दिनेश देवेश, रामसिंह, विकास शर्मा सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।