भिण्ड, 21 अक्टूबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिण्ड द्वारा एसडीएम उदय सिंह सिकरवार का पुतला दहन किया गया।
ज्ञात हो कि विद्यार्थी परिषद ने एक शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार एवं शिक्षा विभाग में फैली अनियमितताओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तालाबंदी की थी। जिसमें एसडीएम उदय सिंह सिकरवार द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर परिषद के पदाधिकारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्रता की गई थी। विद्यार्थी परिषद ने उक्त प्रकरण को लेकर शुक्रवार को एसडीएम का पुतला दहन किया और मांग की है कि एसडीएम सिकरवार को तुरंत निलंबित किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आगे भी चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। पुतला फूंकने वालों में जिला संयोजक देवेश पचौरी, नगर सह मंत्री सुमित दीक्षित, हर्ष भदौरिया, आदित्य भदौरिया, सूर्या दीक्षित उपस्थित रहे।