भिण्ड, 20 अक्टूबर। क्षत्रिय महासभा एवं राजपूत युवा विकास मंच ने एसडीओपी गोहद को ज्ञापन सौंप कर पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए सात दिन का समय देते हुए टीआई के तबादले की मांग की है। इसके अलावा पत्रकारवार्ता का आयोजन भी किया। पत्रकार वार्ता में शैलेन्द्र भदौरिया, संजू तोमर, शैलू तोमर आदि उपस्थित रहे।
महासभा के सदस्यों ने कहा कि क्षत्रिय जाति के युवा धर्मेन्द्र भदौरिया को अपमानित कर थाने में बिठाकर बनवाया वीडियो लात घुसा से की पिटाई शिकायत करने पर 353 का अपराध दर्ज करने की धौंस दी गई, नगर पुलिस द्वारा सड़क किनारे खड़े वाहन चालक से पुलिस आरक्षकों ने अभद्र व्यवहार करते हुए बाईक का चालान करने पर नियम कायदे की बात करने वाले युवक को थाने ले जाकर चार घण्टे से अधिक समय बिठाला और क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष बताए जाने पर आरक्षकों से उसकी लात घूसों से पिटाई कराई और जाति को लेकर गाली दी। साथ ही 500 रुपए का चालान काट कर धारा 353 की धमकी देते हुए देर शाम छोड़ा है। महासभा ने कहा कि अगर तीन दिवस के अंदर कोई करवाई नहीं की तो मजबूरन क्षत्रिय समाज अंदोलन करेगा। गोहद पुलिस ने पूर्व में भी पुलिस के खिलाफ आवाज उठाने वाले एक पत्रकार के विरुद्ध गोहद थाने में बिठा कर जमकर मारपीट की थी और उसका वीडियो बनाकर 353 धारा लगाने की धमकी देकर छोड़ा था।
ज्ञापन सौंपने वालों में शक्तिसिंह तोमर, अमित सिंह तोमर, मोहित पवैया, उमेश तोमर, रामवरण चौहान, अजय भदौरिया, कृष्ण प्रताप तोमर, दीपू तोमर, दीपक तोमर, राघव भदौरिया, यश राजावत, जितेन्द्र सोलंकी, सागर जादौन, रोहित राजावत, रामू तोमर, अंकित तोमर, आनंद तोमर, सत्यम राजावत, उमेश राजावत, सौरभ तोमर, राघवेन्द्र तोमर एवं कई युवा शामिल थे।