बाड़ी भारती स्कूल मालनपुर में स्वच्छता की पाठशाला आयोजित

भिण्ड, 15 अक्टूबर। नगर परिषद मालनपुर की ओर से फीडबैक फाउण्डेशन के भरत कांत द्विवेदी एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों के समक्ष स्वच्छता पर ट्रिगर किया गया। जिसमें स्वयं की स्वच्छता, अपने आस-पड़ोस की स्वच्छता, कूड़े के कलेक्शन एवं सेग्रीगेसन के बारे में चर्चा की गई, हर बच्चा अपने परिवार एवं माता-पिता के आंखों का तारा व दुलारा होता है, उनके माध्यम से अभिभावकों के पास निवेदन पूर्वक अपने घर के कूड़े का सेग्रीगेसन कर गाड़ी में देने को लेकर के संदेशा भिजवाया गया। बच्चों ने घर से निकलने वाले कूड़े को स्वयं चेक करने एवं उसे गाड़ी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेने के साथ-साथ अपने पूरे घर वालों से इस विषय पर चर्चा करने के लिए कहा। नगर परिषद द्वारा चलाई जाने वाली कचरा गाड़ी जिसमें चार तरह के कूड़े का कलेक्शन होता है। गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा, घरेलू बायोमेडिकल कूड़ा एवं खतरनाक कूड़े के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उस कूड़े के पूरे प्रोसेसिंग के बारे में बताया गया कि कैसे संस्था द्वारा गीले कूड़े का कंपोस्ट कर दिया जाता है, सूखे कूड़े को रीसाइकिल अथवा कंपनियों को दे दिया जाता है एवं खतरनाक (ई-वेस्ट) कूड़े को भी रीसाईकिलिंग हेतु देकर कूड़ा मुक्त मालनपुर बनाने हेतु बच्चों से सहयोग मांगा। साथ ही हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर हाथ धोने की तकनीक एवं हाथ धुलाई का अभ्यास कराकर बच्चों को स्वयं की स्वच्छता के साथ-साथ अपने घर पर भी हाथ धोने के तरीके के बारे में बताने हेतु कहा। जिसमें पूरा विद्यालय स्टाफ एवं फीडबैक फाउण्डेशन टीम की उपस्थिति रही।