विश्व हाथ धुलाई दिवस पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 15 अक्टूबर। मोंडलीज इंटर नेशनल के सहयोग से सेव द चिल्ड्रन द्वारा बाल मृत्यु को कम करने एवं बीमारियों से बचाव के लिए विश्व हाथ धुलाई कार्यक्रम शामावि मालनपुर, शामावि छरेंटा, भवनपुरा एवं आरके मेमोरियल मालनपुर में मनाया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 655 बच्चों ने एक निश्चित समय पर एक साथ साबुन पानी से हाथ धुलाई की। विश्व हाथ धुलाई पर स्कूल स्टाफ भी उपलब्ध रहा।
जाकिर खान ने बच्चों को हाथ धोने के प्रमुख अवसरों के बारे में बताया कि हमें कब-कब हाथ धोना चाहिए। इसके साथ बच्चों को हाथ धोने की महत्वता के बारे में भी बताया गया। फिरोज खान ने विश्व हाथ धुलाई के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी कि विश्व हाथ धुलाई कब से मनाया जा रहा है और क्यो मनाया जाता है। सुमन सिंह ने आज के कार्यक्रम की थीम गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य देखभाल जलवायु या संस्कृति सुरक्षा के बारे में बच्चों को बताया। कार्यक्रम के अंत में फिरोज खान ने उपस्थित सभी बच्चों एवं स्कूल स्टाफ को हमेशा साबुन, पानी से हाथ धोने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रन की ओर से मोनिक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र भदौरिया एवं स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।