केन्द्रीय गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

भिण्ड, 15 अक्टूबर। देश के गृहमंत्री अमित शाह के 16 अक्टूबर ग्वालियर राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल ग्वालियर हवाई अड्डे का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। जिसकी तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी भिण्ड बैठक सर्किट हाउस पर आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी बहादुर सिंह चौहान, जिला प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, भिण्ड सांसद संध्या राय, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, पूर्व विधायकगण नरेन्द्र सिंह कुशवाह, मुन्नासिंह भदौरिया, शिवशंकर समाधिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव कांकर, डॉ. रमेश दुबे, केशव सिंह भदौरिया, अवधेश सिंह कुशवाह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री धीरसिंह भदौरिया एवं आभार जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी बहादुर सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्वालियर, चंबल संभाग शुरू से भारतीय जनता पार्टी का जनसंघ के जमाने से गण रहा है, हम सभी को कार्यक्रम के निमित्त कार्य योजना बनाकर, हर कार्यकर्ता बूथ, ग्राम एवं नगर से कार्यक्रम में पहुंचे, हर कार्यकर्ताओं से संपर्क करें। सूची बनाकर विधिवत तरीके से कार्य योजना तैयार करें। जिससे यह कार्यक्रम भव्य हो।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया ने समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को हम सभी को मिलकर ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाना है, इस निमित्त हम सभी पदाधिकारियों को हर मण्डल बूथ से कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास करें। गृह मंत्री का कार्यक्रम चंबल ग्वालियर संभाग के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम हो, इस प्रयास से हम सभी को कार्यकर्ताओं कार्यक्रम को भव्य बनाना है। बैठक में जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठ जिला संयोजक व पार्टी नेता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।